अंबेडकरनगर आज प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी के नेतृत्व में न्यूरी में तैनात सफाईकर्मी द्वारा विभिन्न नालियों की साफ सफाई की गई प्राप्त विवरण के अनुसार नेवरी चौराहे पर अनीस अहमद के घर से डॉ परवेज आलम के घर के पीछे तक नाली साफ की गई नाली का पानी 50 वर्षों से जिस गड्ढे में जा रहा था उसी में जा रहा है उसी क्रम में न्यूरी मोहल्ले में अब्दुल हक कुरैशी के मकान के पीछे की नाली नन्हे फारुकी के घर तक साफ करवाई गई साथ ही साथ मोहल्ले में ही मोहम्मद नूर अली मोहम्मद अकबर सोना मोहम्मद सलमान की नाली असलम हाशमी के मकान के बगल से साफ करवाई गई इसके कुछ दिन पहले भी प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी द्वारा नेवरी ग्राम सभा के तमाम नालियों की सफाई करवाई गई थी और सफाई कर्मी के द्वारा मशीन से दवा का छिड़काव भी नेवरी चौराहे और नेवरी बस्ती में किया गया था प्रधान प्रतिनिधि ने नेशन न्यूज इंडिया के संवाददाता को बताया कि बरसात के पहले हमारी पूरी कोशिश है कि अपने ग्राम सभा के सभी नालियों को दुरुस्त और चाक-चौबंद किया जा सके जिससे बरसात के मौसम में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत और व्यवधान पैदा ना हो इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल माबूद फारूकी इमरान फारुकी डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी अबू मोहम्मद फारुकी मास्टर जैद फारुकी सैयद इंतखाब आलम सोशल डिस्टेंस में मौजूद रहे
अंबेडकरनगर आज प्रधान प्रतिनिधि नेवरी अबूजर फारूकी के नेतृत्व में न्यूरी में तैनात सफाईकर्मी द्वारा विभिन्न नालियों की साफ सफाई की गई प्राप्त विवरण के अनुसार नेवरी चौराहे पर अनीस अहमद के घर से डॉ परवेज आलम के घर के पीछे तक नाली साफ की गई नाली का पानी 50 वर्षों से जिस गड्ढे में जा रहा था उसी में जा रहा है उसी क्रम में न्यूरी मोहल्ले में अब्दुल हक कुरैशी के मकान के पीछे की नाली नन्हे फारुकी के घर तक साफ करवाई गई साथ ही साथ मोहल्ले में ही मोहम्मद नूर अली मोहम्मद अकबर सोना मोहम्मद सलमान की नाली असलम हाशमी के मकान के बगल से साफ करवाई गई इसके कुछ दिन पहले भी प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी द्वारा नेवरी ग्राम सभा के तमाम नालियों की सफाई करवाई गई थी और सफाई कर्मी के द्वारा मशीन से दवा का छिड़काव भी नेवरी चौराहे और नेवरी बस्ती में किया गया था प्रधान प्रतिनिधि ने नेशन न्यूज इंडिया के संवाददाता को बताया कि बरसात के पहले हमारी पूरी कोशिश है कि अपने ग्राम सभा के सभी नालियों को दुरुस्त और चाक-चौबंद किया जा सके जिससे बरसात के मौसम में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत और व्यवधान पैदा ना हो इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल माबूद फारूकी इमरान फारुकी डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी अबू मोहम्मद फारुकी मास्टर जैद फारुकी सैयद इंतखाब आलम सोशल डिस्टेंस में मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours