रिपोर्टर रियाज खान
अम्बेडकरनगर। विश्व प्रशिद्ध दरगाह मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी ऱ.अ के आस्ताने पर हज़ारों की तादाद में जायरीन कोविड 19 से उत्पन्न महामारी बीच लॉक डाउन की वजह से फँसे हुये थे उनको वापस घर भेजा जा रहा है आज फिर मखदूम अशरफ इंतेज़ामिया कमेटी और प्रशासन की मदद से बंगाल छत्तीसगढ़ बिहार मध्य प्रदेश के जायरीनों को वापस भेजा गया जायरीनों के चेहरे खुशियों से खिल उठे और सभी लोग हंसी खुशी वापस गये । वापस जाते समय मखदूम अशरफ इंतेज़ामिया कमेटी का शुक्रिया अदा किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours