अम्बेडकरनगर। ।(वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया)। के सभी बच्चों की अप्रैल से जून तक।तीन माह की फीस माफ कर दी गयी है। प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा (covid-19)  के कारण उतपन्न हुई महामारी में पूरा विद्यालय सभी अभिभावकों के साथ खड़ा है। बच्चों की On-line पढाई जारी रखे तथा होमवर्क समय समय पर करायें, फीस की चिंता न करें महामारी के इस दौर में हम आपके साथ है। नया वा पुराना एडमिशन का एनरोलेमेंट जल्द कराले तथा सीमित किताबें उपलब्ध है आप विद्यालय में आकर ले सकते है। आफिस खुला रहेगा।  ऑनलाइन पढाई के साथ टीचर्स सपोर्ट टीम भी आप का सहयोग करती रहेगी। कृपया शोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे। आप सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।

Post A Comment: