अंबेडकरनगर जिले के रामनगर ब्लॉक तहसील आलापुर अंतर्गत धनुकारा गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिले के स्वास्थ्य महक में में मचा हड़कंप अभी तक जिले में एक भी कोरोनामरीज नहीं नहीं था प्राप्त विवरण के अनुसार सी एम ओ अंबेडकरनगर डॉ अशोक कुमार के द्वारा पुष्टि की गई के जिले में रामनगर ब्लॉक के धनु कारा ग्राम सभा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिन की उम्र 27 व 21 वर्ष है करुणा को आज के मरीज मिलने से सभी जनपद वासी स्तंभ हैं और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है साथ ही पूरे जनपद में मायूसी छाई हुई है जनपद में बहुत सही से ग्राम हैं जहां पर बाहर से प्रतिदिन हर ग्राम सभा में 10से 20 आदमी आते हैं और शासन प्रशासन को धोखे में रखकर लुका छुपी अपने घरों में रहते हैं
Home
Unlabelled
आलापुर थाना क्षेत्र के धनुकारा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिले में मचा हड़कंप।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours