रिपोर्ट अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगरशरीर को सुख भले ही दैनिक सुविधाओं से मिलता हो,पर आत्मा को सुख जनसेवा और परोपकार से ही मिलता है वह भी और जरूरी हो जाता है जब देश मे कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन जैसे हालात हो, इसी विचार और जज्बे से जलालपुर में आइडियल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने प्रशाशन की निगरानी में चल रहे कम्युनिटी किचेन के माध्यम से यादव चौराहा और जमालपुर चौराहा दोनों जगहों पर सुचारू और सोसल डिस्टिंग के साथ 200 लोगो का भोजन कराने,मास्क वितरण, साबुन वितरण का सराहनीय कार्य किया गया, छेत्रीय प्रशाशन और जनता ने सोसाइटी के इस कार्य की सराहना की, इस मौके पर श्रीमान उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व विभग के कर्मचारी और सोसाइटी के कार्यकर्ताओं में अनिल केसरी, नियाज़ अहमद,सतीश गुप्ता,मो0अहमद,इरशाद आलम,इज़हार अहमद,खालिद जमाल अशरफ,अंसुमान सहगल,शुभचिंतकों में रामजीत केसरी,रामलाल निषाद साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,सोसायटी के अध्यक्ष मो0शाहिद हाशमी ने ऐसे अवसर प्रदान करने के लिये प्रशाशन का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours