अम्बेडकरनगर। कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना वायस की वजह से राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है जिसको देखते हुए जरूरतमंदों को पैगामें हक वेलफेयर सोसाइटी दरगाह के अध्यक्ष व बसपा नगर अध्यक्ष दबीर अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में 250 गरीबों को राशन किट वितरित किया गया किछौछा दरगाह में फंसे हुए जायरीनों को पैगाम ए हक वेलफेयर सोसाइटी लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही निसहाय गरीबों को भोजन की व्यवस्था करा रही है जरूरतमंद गरीबो को चिन्हित कर राशन किट दिया जा रहा है गरीबी के कारण जिनके चूल्हे नहीं चल पा रहे हैं ऐसे गरीबों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ईद के त्योहार देखते हुए पैगामे हक वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों को 250 राशन किट वितरित किया संस्था के अध्यक्ष दबीर अहमद ने बताया कि दूरदराज से आए हुए जायरीन जो लॉक डाउन के कारण किछौछा दरगाह में फंस गए हैं ऐसे जायरीनों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है जिसमें आटा चावल चना दाल चीनी सूजी रूह अफजा फल सेवई पैक कराकर राशन किट के रूप में जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही गरीबों जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं ।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अदीब राणा जोहेब खान चंगेज खान सरफराज शाह मातुक आसिफ नौशाद खा अलीम एडवोकेट समेत आदि लोग मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर। कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना वायस की वजह से राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है जिसको देखते हुए जरूरतमंदों को पैगामें हक वेलफेयर सोसाइटी दरगाह के अध्यक्ष व बसपा नगर अध्यक्ष दबीर अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में 250 गरीबों को राशन किट वितरित किया गया किछौछा दरगाह में फंसे हुए जायरीनों को पैगाम ए हक वेलफेयर सोसाइटी लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही निसहाय गरीबों को भोजन की व्यवस्था करा रही है जरूरतमंद गरीबो को चिन्हित कर राशन किट दिया जा रहा है गरीबी के कारण जिनके चूल्हे नहीं चल पा रहे हैं ऐसे गरीबों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ईद के त्योहार देखते हुए पैगामे हक वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों को 250 राशन किट वितरित किया संस्था के अध्यक्ष दबीर अहमद ने बताया कि दूरदराज से आए हुए जायरीन जो लॉक डाउन के कारण किछौछा दरगाह में फंस गए हैं ऐसे जायरीनों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है जिसमें आटा चावल चना दाल चीनी सूजी रूह अफजा फल सेवई पैक कराकर राशन किट के रूप में जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही गरीबों जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं ।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अदीब राणा जोहेब खान चंगेज खान सरफराज शाह मातुक आसिफ नौशाद खा अलीम एडवोकेट समेत आदि लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours