रिपोर्ट अनीस मसूदी।
अम्बेडकरनगर। एनएच 233 के विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एनएच 233 न्यूरी ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट 3 दिनों से नहीं जल रही है जिसके कारण सभी लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस कोविड 19 वैश्विक महामारी में जहां शासन प्रशासन सभी देशवासियों की भरपूर सहायता कर रहा है वही एनएच 233 विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण न्यूरी में ओवर ब्रिज पर लगे स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है जिसके कारण सभी लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारुकी ने एनएच 233 विद्युत कर्मचारियों को अवगत भी करा दिया है परंतु अभी तक लाइट सही नहीं हुई है जिससे आम जनमानस को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अंधेरा रहने कारण चोरी की भी अत्यधिक आशंका है वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल माबूद फारूकी फारुकी मास्टर जैद फारूकी सैयद आफताब आलम इमरान फारुकी डॉ आसिम अबूजर फारुकी गजाली फारुकी लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द मेरी ओवर ब्रिज पर लगी लाइट को ठीक करवाने की कृपा करें
Post A Comment:
0 comments so far,add yours