बस्ती। कांग्रेस नेता पंकज द्विवेदी ने बताया कि दैनिक जागरण ने आदरणीया प्रियंका गाँधी जी एवं कांग्रेस का विरोध करते करते हमारे आराध्य भगवान परशुराम जी का विरोध करने तक आ गया है।
लोकतंत्र में विरोध की संवैधानिक व्यवस्था है,विरोध सबका अधिकार है, किन्तु यह विरोध सत्य और तर्क आधारित होना चाहिए।भगवान परशुराम आराध्य देव हैं उनकी जयंती पर कांग्रेस महासचिव और हमारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी द्वारा उन्हें धैर्य और सरल बता कर याद करना कैसे किसी को विरोध के निम्नस्तर तक ले सकता है की भगवान का विरोध कर बैठे।पंकज द्विवेदी ने कहा कि अगर दैनिक जागरण अपने इस अनैतिक कृत्य का संज्ञान लेकर देशवासियों और भगवान परशुराम के भक्तों से माफी नहीं माँगती।
तबतक दैनिक जागरण अखबार का बहिष्कार करूँगा।
कांग्रेस नेता ने सभी भगवान परशुराम के भक्तों से आह्वान भी किया है कि दैनिक जागरण के प्रतियों को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराएं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours