लखनऊ,
यूपी कांग्रेस प्रवक्ता शुचि विश्वास श्रीवास्तव का फेसबुक पेज पर लाइव व्याख्यान सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच तक चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन अप्रैल को जब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे दीप प्रज्वलित करने का आव्हान किया तो कांग्रेस प्रवक्ता ने उसी विषय को लेकर प्रधान मंत्री को घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी जिसकी उसी समय सोशल मीडिया में खूब सराहना हुई। शाम होते होते वीडियो आग की फैल गई और लोग अपने-अपने पेजों पर लगाने लगे। कुछ ने तो मोदी जी के साथ जोड़ खूब वायरल किया। शुचि ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की समस्या से लेकर शिक्षामित्र और अनुदेशकों तक की समस्या गिना डाली। उन्होंने हाल ही भाजपा में शामिल हुई बबिता फोगाट को निशाने पर रखकर जमकर लताड़ लगाई। जैसा कि हम सब वाकिफ हैं कि शुचि समय-समय पर फेसबुक लाइव के माध्यम से जनसमस्याओं को अपनी आवाज देती रहती हैं।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours