हंसवर मे भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया ने बांटी राहत सामग्री
बसखारी अम्बेडकर नगर
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लाक डाउन की वजह से भारतीय जनता पार्टी के हंसवर मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया
एवं मंडल उपाध्यक्ष के द्वारा हंसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरही भुलेपुर सेमुअर खान पुर आदि क्षेत्रों में रह रहे विधवा,बुजुर्ग एवं असहाय लोगों के सहायता के लिए मास्क तथा खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष
सुग्रीम कनौजिया ने बताया कि वैश्विक महामारी मे हर गरीब परिवार, विधवा बुजुर्ग तथा मजदूर परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा भारतीय जनता पार्टी के हसवर मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया ने बताया कि जब से लाक डाउन लगा है गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरण करने का निरंतर चल रहा है इसके साथ साथ लोगो से अपने अपने घरो मे रहने की अपील की जा रही है राहात सामग्री वितरण में मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया के साथ उपाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा सोनू गौड़ गंगा राम राजभर सहित लोगो ने जनता की सेवा मे अपनी सक्रिय भूमिका मे लगे हुए है
बसखारी अम्बेडकर नगर
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लाक डाउन की वजह से भारतीय जनता पार्टी के हंसवर मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया
एवं मंडल उपाध्यक्ष के द्वारा हंसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरही भुलेपुर सेमुअर खान पुर आदि क्षेत्रों में रह रहे विधवा,बुजुर्ग एवं असहाय लोगों के सहायता के लिए मास्क तथा खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष
सुग्रीम कनौजिया ने बताया कि वैश्विक महामारी मे हर गरीब परिवार, विधवा बुजुर्ग तथा मजदूर परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा भारतीय जनता पार्टी के हसवर मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया ने बताया कि जब से लाक डाउन लगा है गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरण करने का निरंतर चल रहा है इसके साथ साथ लोगो से अपने अपने घरो मे रहने की अपील की जा रही है राहात सामग्री वितरण में मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया के साथ उपाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा सोनू गौड़ गंगा राम राजभर सहित लोगो ने जनता की सेवा मे अपनी सक्रिय भूमिका मे लगे हुए है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours