ब्यरो चीफ जावेद अहमद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर। कोरोना वायरस कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिये सरकारी मशीनरी के साथ सेवा हि धर्मः टीम जिले में अपना विशेष योगदान कर रही है।स्वयंसेवी संगठन सेवा हि धर्मः टीम जिले के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,सरकारी आवासों तथा गाड़ियों को दवा छिड़काव कर सैनिटाइज कर लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक कर रही है। सेवा भाव लिये चौकी इंचार्ज किछौछा अभय कुमार मौर्य के साथ टीम के सदस्यों ने सैयद मखदूम अशरफ के सहन आस्थाने,दरगाह की गलियां,पंडित कमाल की समाधि स्थल के साथ पूरे दरगाह परिसर को स्नेटाइज किया।इस दौरान सेवा ही धर्मा टीम के मुख्य सेवादार धर्मवीर बग्गा,पवन मौर्य, सरफराज अहमद,ओसामा, पीयूष श्रीवास्तव,प्रमोद चौरसिया आयुष,ओमकार गुप्ता तथा इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद सिराज अशरफ,मौलाना आबताब मिस्बाही,डॉक्टर माजिद,सैफ खान के साथ अन्य लोगों ने मिलकर कोरोनावायरस को रोकने के लिए पूरे दरगाह परिसर को सैनिटाइज किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours