जावेद अहमद सिद्दीकी।
अम्बेडकरनगर। कोविड-19 के खिलाफ जंग को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक की मौजूदगी में अग्निशमन विभाग द्वारा दवा का छिड़काव कर दरगाह रूहानी परिसर तथा किछौछा की गलियों को सैनिटाइज किया गया।इस दौरान फायर विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे,फायरमैन हंसराज यादव,सुनील मौर्य,अभिषेक सिंह, किछौछा चौकी इंचार्ज अभय मौर्य,रामबली,सुनील यादव, अनिल कुमार यादव के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा,जेई बजरंगी लाल सोनी, लिपिक अभिषेक यादव,राकेश प्रजापति,सभासद दस्तगीर मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours