रिपोर्टर मोकीम खान
अंबेडकरनगर किछौछा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश में चल रहे लाकडाउन में भुखमरी के शिकार हो रहे। सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर गरीब परिवारों को।खानकाए अशरफिया गुलसने रज़ा के अध्यक्ष मौलाना इरफ़ान। ने ग़रीबो में निशुल्क खाद्य सामग्री वितरित कराई। गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित करते हुए मौलाना ने। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया। इस दौरान अध्यक्ष मौलाना इऱफान की मौजूदगी में।
सय्यद अब्दुल्लह, सय्यद उस्मान,सय्यद जुबैर, गुड्डू, तबरेज़। ने 300 सौ गरीबों को सब्जी ,दाल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों का पैकेट वितरित किया। ग़रीबो को सामग्रिया वितरित करने के बाद अध्यक्ष मौलाना इऱफान ने कहा इस राष्ट्रीय आपदा के समय गरीबों की मदद बेगैर भेदभाव करना चाहिए मौलाना ने देश मे लाकडाउन लगने के बाद अपने शहर किछौछा समेत अगल बगल सटे कई गाँव में सामग्रिया बाटी। मौलाना इरफ़ान का कहना है। 14 अप्रेल तक दो हज़ार ग़रीबो को खाद्य सामग्रियों की मुहैया करेंगे। आप को बताते चले मौलाना इरफ़ान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता वा समाजसेवी है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours