अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोविड कोरोना से मजदूर किसान दिहाड़ी मजदूर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा किछौछा दरगाह में फंसे जयरोनो को भोजन सामग्री की काफी दिक्कतें हो रही थी इसी को देखे हुए मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी 12 दिनों से जायरीनों को भोजन करा रही है जिसमे सेराज अशरफ डॉ मजीद मौलाना आफताब सैफ खान रियाज आदि के सहयोग से। वही बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के आहवाहन पर मिशन कोई भूखा न रहे के तहत किछौछा नगर दबीर अहमद एडवोकेट की पूरी टीम कई दिनों से जायरीन मजदूरों गरीब बे सहारा लोगो को भोजन करा रही है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि डॉ अदीब राणा  सरफराज शाह अखलाख शाह अतीक अहमद फैय्याज अहमद मोनू जफर आदि लोग शामिल रहे


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours