जिला संवाददाता राजकुमार शर्मा।
सुल्तानपुर: मा० उच्चतम न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आज रविवार दोपहर 12.00 बजे जिला कारागार सुल्तानपुर में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी सुलतानपुर सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिव हरी मीना, जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक अमेठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री हरीश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सचिव श्री सतीश कुमार मगन तथा अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर श्रीमती अमिता दुबे उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सचिव श्री सतीश कुमार मगन द्वारा देते हुए बताया कि इस बैठक में सर्वप्रथम 436ं से संबंधित विचाराधीन बंदियों पर विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें अंतरिम अथवा पेरोल पर रिहा किए जाने हेतु समिति के कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित बंदियों से संबंधित समस्त आदेशों पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला कारागार सुल्तानपुर निरुद्ध बंदियो को अंतरिम बेल पर रिहा किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक समाप्त होने के पश्चात मा0 जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक अमेठी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा जिला कारागार सुलतानपुर अधीक्षक के साथ जिला कारागार के चिकित्सालय कक्ष, महिला बैरिक तथा अन्य वैरिक एवं भोजनालय(रसोईं) आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक जिला कारागार को आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिये गये।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours