रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर। प्राथमिक विद्यालय न्यूरी में क्वॉरेंटाइन किए गए सभी 10 परदेसी मजदूरों का प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी की तरफ से प्राथमिक विद्यालय में रसोइयों द्वारा भोजन बनाकर उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ सभी परदेसी मजदूरों के घरों पर शासन द्वारा नोटिस भी चस्पा कर दी गई है और प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी की तरफ से पूरे गांव में न्यूरी दलित वस्ती न्योरी चौराहा न्यूरी गांव में सफाई कर्मी द्वारा मशीन से छिड़काव किया गया दवा का छिड़काव करते समय उसकी देखरेख में डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी सुफियान फारुकी पूरे दिन लगे रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours