रिपोर्टर अनीस मसूदी
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार ग्राम सभा नेवरी में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित सेक्रेटरी अखिलेश मौर्य और प्रधान प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर आसिम अबूजर फारुकी की देखरेख में कोटेदार सादिका खातून ने अंतोदय कार्ड धारकों को फ्री में राशन वितरण किया और साथ ही साथ मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को राशन फ्री में वितरण किया कोटेदार सादिका खातून ने सभी राशन लेने आए लोगों से कहा कि आप लोग डिस्टेंस बनाकर राशन ले और लॉक डाउन पूरा पालन करते रहे मुफ्त में राशन पाकर गरीब जनता शासन का धन्यवाद देते हुए अपने घरों को गए प्रधान प्रतिनिधि के रूप में मौजूद डॉक्टर आसिम अबूजर फारूकी ने कहा कि आप लोग अपने घरों से बाहर ना निकले तथा अपने हाथों को सैनिटाइज या साबुन से हमेशा धोते रहें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें और लॉक डाउन का पूर्णता पालन करते रहें शासन प्रशासन का पूरा पूरा आप सभी लोग सहयोग करें विशेषकर अपने बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दे आप सभी लोग सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा गांव और हमारा देश सुरक्षित रहेगा इस मोके पर कोटेदार प्रतिनिधि रिजवान फारुकी इमरान फारुकी माबूद फारूकी युवा भाजपा नेता सुरेश कुमार अग्रहरि भी मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours