अम्बेडकरनगर ! वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारत मे लाकडाउन किया गया है लाकडाउन के दौरान जहाँ कोर्ट, कचहरी, तामाम सारी रोज़ मर्रा के ज़रूरतों की चीज़ों को बंद कर दिया गया है वहीं चोरों,बेईमानों, मनबढ़ भू माफियाओं को मौक़ा भी मिलगया है । चीनी वायरस कोरोना जैसी भयंकर महामारी के प्रकोप से पूरा देश लड़ रहा है तो दुसरी तरफ चोर बे ईमान अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं । बीते कुछ दिनों पहले टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाज़ार में मुसहफ हुसैन पुत्र यूसुफ़ हुसैन की मतीन अहमद द्वारा बाउंड्री वाल गिरा कर अवैध क़ब्ज़ा किये जाने के सम्बंध में टाण्डा कोतवाली में मोहम्मद रज़ा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था मुस्हफ हुसैन अरब देश मे मज़दूरी का कार्य कर रहा है । पुलिस द्वारा जाँच कर काम को रुकवा दिया गया था लेकिन लाकडाउन में जहां केंद्रसरकार और राज्य सरकार द्वारा बे वजह घरों से बाहर न निकलने को कहा जा रहा है। वहीं भू माफियाओं ने क़ब्ज़ा करने का काम भी तेज़ी से शरू कर दिया हैं । मतीन अहमद द्वारा बाउंड्री वाल गिरने के बाद अब रास्ते की गली को बॉस बल्ली से बंद कर पुनः कब्जा किया जा रहा है।
अम्बेडकरनगर ! वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारत मे लाकडाउन किया गया है लाकडाउन के दौरान जहाँ कोर्ट, कचहरी, तामाम सारी रोज़ मर्रा के ज़रूरतों की चीज़ों को बंद कर दिया गया है वहीं चोरों,बेईमानों, मनबढ़ भू माफियाओं को मौक़ा भी मिलगया है । चीनी वायरस कोरोना जैसी भयंकर महामारी के प्रकोप से पूरा देश लड़ रहा है तो दुसरी तरफ चोर बे ईमान अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं । बीते कुछ दिनों पहले टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाज़ार में मुसहफ हुसैन पुत्र यूसुफ़ हुसैन की मतीन अहमद द्वारा बाउंड्री वाल गिरा कर अवैध क़ब्ज़ा किये जाने के सम्बंध में टाण्डा कोतवाली में मोहम्मद रज़ा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था मुस्हफ हुसैन अरब देश मे मज़दूरी का कार्य कर रहा है । पुलिस द्वारा जाँच कर काम को रुकवा दिया गया था लेकिन लाकडाउन में जहां केंद्रसरकार और राज्य सरकार द्वारा बे वजह घरों से बाहर न निकलने को कहा जा रहा है। वहीं भू माफियाओं ने क़ब्ज़ा करने का काम भी तेज़ी से शरू कर दिया हैं । मतीन अहमद द्वारा बाउंड्री वाल गिरने के बाद अब रास्ते की गली को बॉस बल्ली से बंद कर पुनः कब्जा किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours