रिपोर्टर मोकीम खान
*अम्बेडकरनगर किछौछा।* लॉक डॉउन के दौरान रमज़ान पड़ने से ग़रीब दिहाड़ी मजदूर वा दरगाह में फसे जायरीनों की परेशानी और बढ़ गई है। मग़र सरकार ग्रुप के अध्य्क्ष फैज़ान कुरैसी औऱ उनके ग्रुप के लोग बसखारी, दरगाह, भिदुण पटना, हस्वर, समेत कई गाँव मे। ग़रीब दिहाड़ी मजदूरो के परिवार वालो को ढूंढ ढूंढ के राशन किट दे रही है। एक राशन किट में। पाँच सौ रुपिया, चावल, आटा, दाल, मिर्चा, तेल, प्याज़, चना, बेसन, आदि खाद्य सामग्रियां बाट रहे है। आप को बता दे रमज़ान में रोज़ेदारों का भी बख़ूबी ख़्याल रख रहे है फैज़ान। दरगाह किछौछा शरीफ में दूर दराज से आए हुए ज़ायरीनों को डोर टू डोर इफ़्तार बाट रहे है। वही फैज़ान कुरैसी के पिता गुलाम रब्बानी उर्फ़ गुड्डू कबाड़िया का कहना है। इस वक़्त परेशान लोगों की मदद करना ही असली धर्म है। उन्होंने ये भी कहा जब तक लॉक डॉउन रहेगा तब मेरा पूरा परिवार इसी तरह लोगो की मदद करती रहेगी। आप को बताते चले लॉक डॉउन के पहले ही दिन से अब तक 1700 सौ परिवारों को राशन की मुहैय्या करा चुके है। जिसमे 600 परिवार आएसे है।जिनकी आर्थिक स्थिति ज़्यादा ठीक नही है। इस लिए उन परिवार को राशन किट में 500 सौ रुपिया डाल के बाट रहे है। फैज़ान का कहना है। लॉक डॉउन तक इसी तरह लोगो में राशन और रोज़ेदारों को को इफ्तार का पैकट बाटते रहेंगे। सरकार ग्रुप के उपाध्यक्ष दानिश का कहना है। अगर लॉक डॉउन की तारीख़ आगे बड़ी तो हमारा ग्रुप उसका भी इंतेज़ाम करेगी। राशन वितरण करने में। गुलाम रब्बानी उर्फ़ गुड्डू कबाड़िया, शारिक मलिक, दानिश हंटर, इरशाद मलिक, मेराज मलिक, अरविंद मौर्य, काशिफ खान, सय्यद तसीर अशरफ़।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours