अम्बेडकरनगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एव रन फॉर यूनिटी के अवसर पर वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया यह मैराथन प्रतियोगिता मकोइया से धारूपुर नसीरपुर तक कराई गई स्कूल के 500 बच्चों ने भाग लिया जिसमें छात्रों में अनुज प्रताप सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ सृजन सिंह को द्वितीय स्थान तथा यश सोनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं बालिकाओं में साक्षी मौर्या को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ अंकिता गुप्ता को द्वितीय स्थान काजल चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने बताया कि मैराथन दौड़ से मानसिक एवं शारीरिक वृद्धि होती है बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी होता है प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने बताया कि जो बच्चा पढ़ाई में अच्छा होता है वही बच्चा खेल में भी अच्छा प्रदर्शन करता है खेल मानव जीवन के लिए अति आवश्यक होती है जिससे शारीरिक विकास होता है इस मौके पर यशवंत सिन्हा मायाराम यादव रमन कुमार साधना सिंह शफीक अहमद सीमा गुप्ता समेत आदि शिक्षक एव अभिभावक मौजूद रहे
Home
Unlabelled
वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराई गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours