अब्दुल्लाह शेख
ब्यूरो चीफ आज़मगढ़
: आज़मगढ़ प्रदेश सरकार के विज्ञान और प्रोधोगिकी,एलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री मोहसिन रज़ा का शनिवार की देर रात 10 बजे सठियाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वगात किया ।
प्रेदेश मंत्री लखनऊ से चलकर आज़मगढ़ से होते हुए। मऊ जनपद जारहे थे। इसी बीच भाजयुमो जिलामहामंत्री इस्माईल फारूकी नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सठियाव चौराहे पर रोक लिया।और फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी गति से हो रहा है।पिछली सरकारों ने जनता को विकास के नाम केवल छला है इस अवसर पर भाजयुमो जिलामहामंत्री इस्माईल फारूकी, मंडल अध्यक्ष सठियाव अभिषेक राय गुड्डु, महामंत्री शुभम सिंह,अभिषेक जायसवाल, शहनवाज़, राजू, शहबाज़, फैसल ,निजामुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours