लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव से पूर्व युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिए पार्टी ने नई रणनीति तय की है। इसके तहत युवाओं और छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए पार्टी जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी के हर जिले में युवाओं पर भरोसा जताया है।

लोकसभा अम्बेडकर नगर के कोऑर्डिनेटर और राजीव गांधी सामान्यज्ञान प्रतियोगिता के फैज़ाबाद जनपद के प्रभारी पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत इन प्रमुख बिंदुओं पर फोकस है...
- युवाओं और 2022 में पहला वोट करने वाले विद्यार्थियों को कांग्रेस की विचार धारा, राजीव की युवाओं के लिए प्राथमिकता व उपलब्धियों से अवगत कराना प्रमुख लक्ष्य है।
-8-12 कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान व राजीव गांधी के जीवन व उपलब्धियों पर आधारित प्रतियोगिता
-परीक्षा ओमआर शीट के माध्यम से ली जाएगी ताकि परीक्षा के दिन ही परिणाम घोषित हो सके।

प्रतियोगिता का दिन और विस्तृत प्रोग्राम

प्रतियोगिता-25 अगस्त को होगी

कार्यक्रम

सुबह 8 से 10 बजे तक स्टूडेंट रिपोर्टिंग टाइम एंड एंट्री टू एग्जामिनिसन हॉल
11 से 12 बजे तक एग्जाम
12 से 4 बजे तक स्कैनिंग ऑफ ओएमआर एंड कल्चरल प्रोग्राम
4 से 5.30 बजे तक रिजल्ट एंड पुरस्कार वितरण
5.30 से 6 बजे तक सद्भावना शपथ ग्रहण व समापन

सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार

www.youngindiadream.in
फेसबुक पेज यंग इंडिया ड्रीम75, ट्विटर @youngindiadream, instagram-youngindiadream_75 पर एकाउंट बनाएं गए हैं। ऐसे में सभी लोग इन एकाउंट को फालो करेंगे और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी इन्हें फॉलो करने के लिए कहेंगे। नियमित तौर पर इन एकाउंट् में आने वाली पोस्ट को शेयर करेंगे।
वेबसाइट पर राजीव जी से जुड़ा काफी मैटेरियल रहेगा। उसे ह्वाट्सएप पर और फेसबुक पर शेयर करना है
छात्र-छात्राओं से भी एक मिनट के वीडियो #मेरा-भी-एक-सपना-है के हैशटैग के साथ मांगें हैं। इसमें छआत्र-छात्राएं भारत से जुड़ा अपना सपना बताएंगे, छात्र-छात्राओं को इससे संबंधित जानकारी देंगे। वीडियो बना कर हमारे पेज को टैग कर डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। 3 सबसे अच्छे वीडियो को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता की और उससे पहले की सभी तैयारियों के प्राचर-प्रसार को भी सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे।

 पंकज द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा निर्देश


-ब्लाक स्तर पर स्थित शैक्षिक संस्थानों, विद्यालयों तथा इंटर कॉलेजों, कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों, हेड मास्टर, प्रधानाचार्यों से संपर्क कर उनके माध्यम से छात्रों से संवाद कर अधिक से अधिक छात्रों का पंजीकरण
-जिला प्रशासन कार्यालय में स्कूल एवं कॉलेज की सूची लेकर उन्हें प्रतियोगिता की सारी जानकारी ईमेल से भेजना
-स्थानीय स्तर पर प्रसिद्ध बुक स्टॉल, फार्म सेंटर पर पंजीकरण के फॉर्म को उपलब्ध कराना, उसका प्रचार करना
-जिला स्तर पर कार्यालय स्थापित कर फार्म जमा करना
-प्रत्येक कार्य करने वाले कार्यकर्ता रोजाना कम से कम 400 छात्रों का पंजीकरण कराएंगे
-स्थानीय स्तर पर ह्वाट्सएप ग्रुप बना कर दैनिक पंजीकरण की रिपोर्ट लेना और प्रदेश स्तर पर बनाए गए ह्वाट्सएप ग्रुप में भेजना
-पंजीकरण वाले फार्म को दैनिक रूप से एक्सेल सीट पर भर कर सुरक्षित करना ताकि आवश्यक सूचना देने व संपर्क साधने में आसानी रहे
-18 अगस्त तक परीक्षा का स्थान सुनिश्चित करना ताकि छात्रों को समय से सूचना मिल सके
-21 अगस्त तक कार्यक्रम स्थल संबंधित पूरी तैयारी सुनिश्चित कर प्रदेश स्तर पर अवगत कराना
-पंजीकरण फार्म भरने की आखिरी तिथि 23 अगस्त शाम पांच बजे तक, इसके बाद फार्म स्वीकार नहीं होंगे
-प्रतियोगिता के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चिह्नित विद्यालयों से बात कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना
-अपने क्षेत्र में एक अच्छे वक्ता की पहचान करना जो प्रतियोगिता के दिन विद्यार्थियों के साथ अपनी विचारधारा के अनुसार बातचीत करे
-प्रतियोगिता के दिन विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल ग्रुप (डांस, सिंगिग, एक्टिंग आदि) की नियुक्ति करनेा जो 4-5 घंटे विद्यार्थियों को व्यस्त रखे
-प्रतियोगिता के दिन विद्यार्थियों को सद्भावना पर आधारित शपथ दिलाना
-3 सदस्यीय निष्पक्ष जांच दल का गठन जिसमें ऐसे लोग हों जिनकी क्षेत्र में अच्छी सामाजिक छवि हो।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours