अम्बेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र जलालपुर विधायक रितेश पांडेय के इस्तीफ़े के बाद खाली पड़े विधानसभा के उपचुनाव की तिथि चुनाव आयोग द्वारा भले ही न घोषित किया गया हो परंतु उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में हलचल शुरू हो गई है। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा की तरफ से प्रबल दावेदार के रूप में मानी जा रही नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की अध्यक्ष शबाना खातून टिकट मिलने पर सौ पर्सेंट जीत का कयास लोगों द्वारा लगाया जा रहा है।वहीं उम्मीदों के पंख तथा जीत की हंड्रेड परसेंट दावेदारी को लेकर समर्थकों में खांसी उत्साह दिखाई पड़ रही है जिससे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पद की दौड़ में चर्चाएं भी होना लाजमी है नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की अध्यक्ष शबाना खातून कि यदि जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा की तरफ से टिकट मिलने के बाद जीत सुनिश्चित होती है तो नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के लिए अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में सैयद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू का नाम अभी से ही चर्चाओं में शुरू हो गया है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू की जीत को लेकर समर्थक शंकर गौड़, धर्मेंद्र,रमेश मौर्य, अवनीश तिवारी, सत्य प्रकाश मिश्रा, रत्नेश चतुर्वेदी, सभासद जहीन अब्बास, सभासद फरहान खान, सभासद राधा देवी सहित अन्य लोग पूर्ण विश्वास के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू के चेयर मैन चुने जाने की दावेदारी कर रहे हैं। जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से शबाना खातून के चुने जाने की दावेदारी लोगों द्वारा किए जाने का मुख्य कारण शबाना खातून का निष्पक्ष न्याय व्यवस्था, कार्य करने की शैली, विकास कार्य के लिए संघर्षशील तथा लोगों के दुखों में शामिल होना एवं यथासंभव प्रयास करना है।
Home
Unlabelled
सैय्यद आले मुस्तफा होंगे नगर पंचायत किछौछा के प्रबल दावेदार, शबाना खातून का जलालपुर विधान सभा उप चुनाव में जीत लगभग तय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours