सैनिक के गायब होने से परिजनों में मचा हड़कंप
अम्बेडकरनगर किछौछा छुट्टी लेकर घर आ रहे सैनिक के ग़ायब होने से परिजनो में डर का माहौल बना है आप को बताते चले
35 वर्षीय मो.शहाब आलम पुत्र मो.इरशाद निवासी निजामुद्दीनपुर अशरफपुर किछौछा छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था साबरमती एक्सप्रेस पर सवार होकर अकबरपुर जंक्शन के लिए निकला था समय से घर न पहुंचेने से परिवार वाले कॉल करने लगे मोबाइल बंद होने से परिवार वाले कुछ घंटे इन्तेजार करने के बाद जब कोई सोचना नही मिली तो सैनिक का भाई बसखारी पुलिस को तहरीर दे कर ढूंढने की गोहार लगाये .. रिपोर्ट मोकीम खान
अम्बेडकरनगर किछौछा छुट्टी लेकर घर आ रहे सैनिक के ग़ायब होने से परिजनो में डर का माहौल बना है आप को बताते चले
35 वर्षीय मो.शहाब आलम पुत्र मो.इरशाद निवासी निजामुद्दीनपुर अशरफपुर किछौछा छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था साबरमती एक्सप्रेस पर सवार होकर अकबरपुर जंक्शन के लिए निकला था समय से घर न पहुंचेने से परिवार वाले कॉल करने लगे मोबाइल बंद होने से परिवार वाले कुछ घंटे इन्तेजार करने के बाद जब कोई सोचना नही मिली तो सैनिक का भाई बसखारी पुलिस को तहरीर दे कर ढूंढने की गोहार लगाये .. रिपोर्ट मोकीम खान
Post A Comment:
0 comments so far,add yours