अम्बेडकरनगर। बिठलापुर बसखारी में स्व महेंद्र प्रताप बर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को युवा नेता एवं समाजसेवी चौधरी नितिन वर्मा ने फीता काटकर किया किया यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप बर्मा की याद में प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन में कराया जाता है जिसमें क्षेत्रीय टीमें भाग लेती हैं उद्घाटन मुकाबला बजदहिया पाईपुर बनाम उमरापुर के बीच खेला गया जिसेमें बजदहिया पाईपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 110 रन का लक्ष्य दिया जिसमें उमरापुर की पूरी टीम 65 रन पर सिमट गई या मुकाबला बजदहिया पाईपुर45 रनों से जीत लिया युवा नेता नितिन वर्मा ने बताया कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है खिलाड़ियों को मैदान में एक दूसरे से मिल जुलकर खेलना चाहिए जिसमें हार से भी सीख मिलती है क्षेत्रीय खेलों से प्रतिभा सामने आती हैं जो कि आगे चलके यही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक के खेलों में प्रतिभाग करते हैं इस मौके पर नीरज सिंह विशाल अग्रहरी शुभम वर्मा बालतोश शर्मा निहाल वर्मा गोल्डी संदीप वर्मा अमन सिंह लक्ष्मण यादव आशुतोष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
विठलापुर में स्व महेंद्र प्रताप बर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन युवा नेता नितिन वर्मा ने फीता काट कर किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours