अब्दुल्लाह शेख
आज़मगढ़




आज़मगढ़ । मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र में सपा व बसपा का गठबंधन सम्मेलन रविवार को सठियांव स्थित मां प्रभावती कालेज में सम्पन्न हुआ ।सम्मेलन में दोनो दल के नेताओ कार्यकर्ताओ ने गठबंधन को अधिक से अधिक मत देने व दिलाने का भरोसा जताया ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार से जनता दुखी और परेशान है ।किसान आत्महत्याएं कर रहे है ।ऐसे में देश की नजर गठबंधन पर टिकी हुई है ।पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन में चुनाव जीतने का मतलब नही हमारी मार्जिन कितनी है संघर्ष उसके लिए है।आरोप लगाया  भाजपाई साजिश करने में अव्वल है ।जनता को असली मुद्दों से हटाने की भाजपा जैसी तिकड़म विपक्ष के पास नही है ।न जाने कब क्या मुद्दा उछाल दे।जनता बहुत दुखी है वह अपना आक्रोश मतदान के दिन दिखायेगी।बूथ व सेक्टर के प्रभारी साथी सुनिश्चित करे के हमारा वोट मतदान के दिन सिर्फ गठबंधन प्रत्याशी को जायेगा।दावा किया कि सदर लोकसभा से पूरे विधान सभा क्षेत्र में मुबारकपुर सपा प्रत्याशी को सबसे ज्यादा मत दिलाने का काम करेगा ।शैलेंद्र यादव साधु ने  कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसा बड़ा धोखा अर्थ व्यवस्था में पहले कभी नही हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के विधान सभा अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री व संचालन देवसी प्रसाद यादव ने किया ।जिसमे मुख्य रूप से लालचंद यादव प्रधान,डा प्रेम प्रकाश यादव,  ज्याउल्लाह अंसारी महाप्रधान, असमर, जितेंद्र कुमार, गौरव यादव, शोभनाथ यादव, रमेश गोड़ ,संजय राय, बहादुर यादव, उस्मान गनी, कैलाश यादव ,रामहरि चौहान, श्याम देव चौहान, शिशुपाल सिंह, अम्मार अदीबी, आसिफ, हरिश्चंद्र, शौकत,रूमी,श्रीराम, ताहिर हसन आदि उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours