न्यूज़ रिपोर्टर जावेद सिद्दीकी
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित सैयद हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के आस्ताने पर रूहानी इलाज के लिए देश विदेश से लोगों का आने जाने का सिलसिला जारी रहता है
इसी दरमियान रूहानी इलाज के लिए आए मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 16 वर्षीय बालक शेख अरमान पुत्र शेख आमिन निवास ग्राम पोस्ट वोखला थाना जसीपुर जिला मईरगंज उड़ीसा का रहने वाला जो बीते 3 अप्रैल को शाम लगभग 5:30 बजे गायब हो गया ।
जिसकी परिवार जनों ने बहुत तलाश की मगर कहि कुछ पता नही चला तब थक हार कर बसखारी थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग थानाध्यक्ष बसखारी से की है। बताते चलें कि यह कोई पहला प्रकरण नहीं है ऐसे बीते समय में कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं जो कि इस दरगाह शरीफ में रूहानी इलाज के लिए आते हैं । वहीं परिवार वालो ने पोस्टर को दीवारों पर चिपका कर अपील किया है कि इसकी सूचना देने वाले को ₹5000 का इनाम भी दिया जाएगा ।
इस प्रकरण में एसओ बसखारी जेपी सिंह ने बताया है कि मामला संज्ञान में है तलाश जारी है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours