अम्बेडकरनगर। ए आर टी ओ अम्बेडकर नगर व बसखारी पुलिस की भारी लापरवाही के चलतेे बसखारी में बगैर लाइसेंस , दर्ज़नो नाबालिग बच्चे ई रिक्शा चलाते हुए कभी भी देखे जा सकते है। जो अपनी जिंदगी के अलावा सवारियों की भी ज़िन्दगी से खिलवाड़ करते नज़र आते है। कोई तेरह वर्षीय तो कोई पन्द्रह नाबालिग बच्चे बिना रोक टोक के बेख़ौफ़ बसखारी से दरगाह की सवारी ढोते हुए नज़र आते है ।जिन्हें ना तो बसखारी पुलिस का डर ना ही ए आर टी ओ अम्बेडकर नगर का। आखिर ये लापरवाही किसकी है ई रिक्शा मालिको की जो चंद रुपयों का लालच देकर इनसे ई रिक्शा चलवाते है। या फिर बसखारी पुलिस या परिवहन विभाग की। अगर इनसे एक्सीडेंट हो जाये तो जिम्मेदार कौन होगा किसकी जवाब देही होगी। बसखारी पुलिस को आज कल बड़ी मुस्तैदी के साथ बसखारी थाना क्षेत्र के हर बाज़ार ,चौराहे,तिराहे पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों का कागज़ और हेलमेट चेक करते हुए देखा जा सकता है। मगर बसखारी के मुख्य चौराहे पर बसखारी पुलिस के नाक के नीचे ही ये नाबालिग बच्चे ई रिक्शा चलाते है मगर बसखारी पुलिस को ये दिखाई नही देते। क्या पुलिस और परिवहन विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतेज़ार कर रहे है।
Home
Unlabelled
बसखारी में बगैर लाइसेंस के दर्जनों नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चलाते हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours