अम्बेडकर नगर
रामसेवक वर्मा मेमोरियल द्रारा संचालित नवल जगत पब्लिक स्कूल नयन नगर लखनपुर में पूर्व में हुए वार्षिक उत्सव समारोह,के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम मे मुख्ततिथि के रूप मौजूद विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि बच्चों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर उनके आगे बढ़ने का मार्ग किस तरह प्रसस्त हो सकता है
उन्होंने कहा कि इस का कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको से अनुरोध किया कि हमे बच्चों को सिर्फ विद्यालय के भरोसे न छोड़ कर उनकी तरफ खुद भी ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि बच्चों के प्रथम गुरु माता पिता ही होतें है इस बात का बोध बच्चों को होना चाहिए और यह तभी सम्भव है जब आप अपने दायित्यों का सही रुप से निर्वहन करेंगे इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह मे विद्यालय के संस्थापक राम जगत वर्मा विद्यालय के प्रबंधक महेश चंद वर्मा विद्यालय के प्रधानाअध्यापक श्री मती कुम कुम बर्मा प्रबंध निदेशक हरिश चन्द वर्मा रुपेस सिह तेजस्वी जायसवाल विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण चन्द वर्मा समाज सेवी सुरेन्द्र नट मनोज बर्मा दयाराम सहित बड़ी सख्या में अभिभावकगण भी मौजूद रहे
रामसेवक वर्मा मेमोरियल द्रारा संचालित नवल जगत पब्लिक स्कूल नयन नगर लखनपुर में पूर्व में हुए वार्षिक उत्सव समारोह,के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम मे मुख्ततिथि के रूप मौजूद विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि बच्चों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर उनके आगे बढ़ने का मार्ग किस तरह प्रसस्त हो सकता है
उन्होंने कहा कि इस का कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावको से अनुरोध किया कि हमे बच्चों को सिर्फ विद्यालय के भरोसे न छोड़ कर उनकी तरफ खुद भी ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि बच्चों के प्रथम गुरु माता पिता ही होतें है इस बात का बोध बच्चों को होना चाहिए और यह तभी सम्भव है जब आप अपने दायित्यों का सही रुप से निर्वहन करेंगे इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह मे विद्यालय के संस्थापक राम जगत वर्मा विद्यालय के प्रबंधक महेश चंद वर्मा विद्यालय के प्रधानाअध्यापक श्री मती कुम कुम बर्मा प्रबंध निदेशक हरिश चन्द वर्मा रुपेस सिह तेजस्वी जायसवाल विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण चन्द वर्मा समाज सेवी सुरेन्द्र नट मनोज बर्मा दयाराम सहित बड़ी सख्या में अभिभावकगण भी मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours