अम्बेडकरनगर। हर महीने की तरह इस महीने चांद की 28वी तारीख़ को प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत मख़दूम अशरफ़ जहाँगीर समनानी के आस्ताने दरगाह किछौछा शरीफ़ पर पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी की तरफ़ से भव्य लंगर का इंतज़ाम किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में ज़ायरीनों को लंगर बाटा गया, पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद आलेमुस्तफ़ा अशरफ़ उर्फ छोटे बाबू ने बताया की हर माह चांद की 28 तारीख़ को पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी की जानिब से हज़रत मख़दूम अशरफ जहाँगीर समनानी की याद में इस लंगर का इंतज़ाम किया जाता है जो पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी के ज़िम्मेदारान और पीरज़ादग़ान हज़रात ख़ुद करते है और आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा, इस मौके पर पीरज़ादग़ान इन्तेज़ामिया कमेटी के इंचार्ज सैयद ख़लीक अशरफ मौजूद रहे...
Share To:

Post A Comment:

1 comments so far,Add yours

  1. The King Casino | Situs Judi Slot Online Terbaik 2021
    Play online Pragmatic Play Slots at The novcasino King Casino www.jtmhub.com - Member Baru & septcasino.com Terpercaya 2021! Rating: https://septcasino.com/review/merit-casino/ 98% 토토사이트 · ‎240,388 votes

    ReplyDelete