अम्बेडकर जयंती के शुभ अवसर पर बसखारी में भव्य जुलूसभीम चेतना समिति बसखारी के नेतृव में निकाला गया। जो बसखारी के कई वार्डो व रास्तो से होते हुए गुज़रा। डोंडो के पास इस जुलूस मे डोंडो, मकोइया, जमऊ पुर,मलिकपुर मखदूम नगर से निकले हुए जुलूस एकत्रित होकर बसखारी के जुलूस में शामिल हो गए । इस मौके पर बसखारी के बहुचर्चित युवा समाजसेवी सैय्यद आले मुस्तफा(छोटे बाबू) ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखा और हर हिंदुस्तानी को समाज मे बराबर से जीने का हक़ दिया। अब सब को मिलकर संविधान बचाना चाहिए ताकि हर किसी को न्यायमिल सके। इस मौके पर भीम चेतना समिति बसखारी के अध्यक्ष संजीव कुमार, अरविंद मास्टर, फूल चंद,गुरु प्रसाद,आत्मा राम वर्मा,और सभी वर्ग के हज़ारो लोग इस जुलूस मे शामिल रहे।
Home
Unlabelled
बसखारी में भब्य जलूस भीम चेतना समिति के नेतृत्व में निकाला गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours