न्यूज़ रिपोर्टर जावेद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर
पूर्व सदस्य जिला पंचायत व
निर्बल इण्डियन शोशित हमारा आम दल के मण्डल अध्यक्ष बिमल निषाद निवासी अहेथिया किशुनीपुर पोस्ट बेवाना की लम्बी बीमारी के चलते 1 अप्रैल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे फैजाबाद में करीब 70 बर्ष की उम्र मे उनका देहान्त हो गया जिनका अतिंम दाह संस्कार केल्लाहिया बाग मे किया गया घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओ मे शोक की लहर फैल गयी तथा कार्यकर्ताओ ने मृतक के घर पहुचकर उनके परिजनो को दिलाशा देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना की इस मौके पर राजेश निषाद भगवान दास निषाद राम निहाल निषाद राजितराम निषाद कुलदीप निषाद समेत सभी दल के नेताओ ने मृतक के घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की*
अम्बेडकरनगर
पूर्व सदस्य जिला पंचायत व
निर्बल इण्डियन शोशित हमारा आम दल के मण्डल अध्यक्ष बिमल निषाद निवासी अहेथिया किशुनीपुर पोस्ट बेवाना की लम्बी बीमारी के चलते 1 अप्रैल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे फैजाबाद में करीब 70 बर्ष की उम्र मे उनका देहान्त हो गया जिनका अतिंम दाह संस्कार केल्लाहिया बाग मे किया गया घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओ मे शोक की लहर फैल गयी तथा कार्यकर्ताओ ने मृतक के घर पहुचकर उनके परिजनो को दिलाशा देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रर्थना की इस मौके पर राजेश निषाद भगवान दास निषाद राम निहाल निषाद राजितराम निषाद कुलदीप निषाद समेत सभी दल के नेताओ ने मृतक के घर पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त की*
Post A Comment:
0 comments so far,add yours