अम्बेडकरनगर
टूटे फूटे खंडजे और नाली के मरम्मत की आस लगाए ग्राम सभा हंसवर वासियों को इंटरलाकिंग का तोहफा मिला जिसे पाकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई। ग्राम सभा हंसवर की बिजली ,पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु जनहित की लड़ाई लड़ने वाले और अपने कार्यो द्वारा हंसवर की जनता के दिलों में जगह बनाने वाले युवा समाजसेवी और भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष नारद विश्वकर्मा द्वारा मोहल्ला तकियवा *(कन्नौजिया बस्ती)का निरीक्षण कर बदहाल खंडजा और बजबजाती नाली की समस्या को संज्ञान में लेते हुए नाली दुरुस्तीकरण कर इंटरलाकिंग के संबंध में ग्रामप्रधान और ग्रामसचिव को निर्देशित किया गया था। निर्माण कार्य शुरू होने से हंसवर ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुहल्ले के रहने वाले अनिल यादव ने इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि इसके पूर्व गर्मी के मौसम में खराब पड़े हैंडपंप के बारे में अवगत कराने के कुछ दिनों बाद ही उसे ठीक कर दिया गया और सड़क और नाली के सम्बंध में खड़ंजे के बदले इंटरलाकिंग का आश्वासन मिला था जो आज नारद विश्वकर्मा के सहयोग के कारण पूर्ण हो रहा है। बजबजाती नालियों की दुर्गंध और टूटे फूटे रास्ते से छुटकारा मिलने पर राममूरत कन्नौजिया चंदन यादव रामअचल यादव प्रदीप यादव सहित सभी ग्राम सभा हंसवर वासियों ने नारद विश्वकर्मा और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मो. फजल को धन्यवाद दिया।
टूटे फूटे खंडजे और नाली के मरम्मत की आस लगाए ग्राम सभा हंसवर वासियों को इंटरलाकिंग का तोहफा मिला जिसे पाकर सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई। ग्राम सभा हंसवर की बिजली ,पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु जनहित की लड़ाई लड़ने वाले और अपने कार्यो द्वारा हंसवर की जनता के दिलों में जगह बनाने वाले युवा समाजसेवी और भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष नारद विश्वकर्मा द्वारा मोहल्ला तकियवा *(कन्नौजिया बस्ती)का निरीक्षण कर बदहाल खंडजा और बजबजाती नाली की समस्या को संज्ञान में लेते हुए नाली दुरुस्तीकरण कर इंटरलाकिंग के संबंध में ग्रामप्रधान और ग्रामसचिव को निर्देशित किया गया था। निर्माण कार्य शुरू होने से हंसवर ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुहल्ले के रहने वाले अनिल यादव ने इस कार्य की सराहना करते हुए बताया कि इसके पूर्व गर्मी के मौसम में खराब पड़े हैंडपंप के बारे में अवगत कराने के कुछ दिनों बाद ही उसे ठीक कर दिया गया और सड़क और नाली के सम्बंध में खड़ंजे के बदले इंटरलाकिंग का आश्वासन मिला था जो आज नारद विश्वकर्मा के सहयोग के कारण पूर्ण हो रहा है। बजबजाती नालियों की दुर्गंध और टूटे फूटे रास्ते से छुटकारा मिलने पर राममूरत कन्नौजिया चंदन यादव रामअचल यादव प्रदीप यादव सहित सभी ग्राम सभा हंसवर वासियों ने नारद विश्वकर्मा और ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मो. फजल को धन्यवाद दिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours