न्यूज़ रिपोर्टर जावेद सिद्दीकी




ब्लॉक बसखारी अंतर्गत ग्रामसभा डोंडो एदिलपुर के ग्रामवासियो ने सामूहिक रूप से आगामी लोकसभा चुनाव के विरोध में उतर आए है । डोंडो ग्राम के निवासियों का कहना है कि कई दशकों से डोंडो ग्राम में स्तिथ प्रार्थमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर वोट पड़ता था । मगर इस बार पोलिंग बूथ यहाँ से हटाकर दो किलो मीटर दूर नई बाजार उच्च प्रार्थमिक विद्यालय पर कर रहे है। जिससे लोगो को वोट डालने में भारी दिक्कतो का सामना पड़ेगा खासतौर से महिलाओं और बुजुर्गों को । क्योंकि ग्रामसभा डोंडो एदिलपुर के कुल वोटरों की लगभग 80 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी यही पर है ।और वहा जाकर वोट डालने में काफी परेशानी होगी। जिसका विरोध डोंडो ग्राम सभी निवासी एक साथ लोकसभा चुनाव का विरोध करेंगे। ग्रामीणों का कहना इसकी शिकायत लिखित रूप से डी एम ऑफिस में दी गयी है। मगर कोई आश्वासन हमे अभी तक नही मिला है। अगर पोलिंग बूथ पहले की तरह डोंडो के प्रार्थमिक विद्यालय पर नही बना तो हम सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव में वोट न डाल कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे। अली हसन ,डॉ लाल जी, सुनील कुमार ,कुमैल सिद्दीकी, मो0 सगीर, रेहान रज़ा,पूरन चन्द्र,अमर नाथ,मो0 कलाम ,अब्दुल वदूद आदि लोग मौजूद रहे है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours