अम्बेडकर नगर
राष्ट्रीय अपना दल प्रदेश के अध्यक्ष रामसेवक निषाद ने अम्बेडकर नगर 55 लोक सभा क्षेत्र से विकासखंड बसखारी के पूरा चौबे निवासी राष्ट्रीय अपना दल के प्रदेश सचिव यदुनाथ उपाध्याय उर्फ बबलू चाय वाले को लोक सभा का प्रत्याशी घोषित किया है राष्ट्रीय अपनादल के प्रदेश सचिव यदुनाथ उपाध्याय उर्फ बबलू कई वर्षों से पार्टी में अपनी ऐतिहासिक रुप से भूमिका निभा रहे थे इस इस लिए पार्टी इन्हें अपना प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है यदुनाथ उपाध्याय उर्फ बबलू को लोकसभा का प्रत्याशी बनाये जाने पर जगजीवन प्रसाद अच्छेलाल हिंरदू राजेन्द गुप्ता काली सहाय शर्मा लक्ष्मण गौड जिला जीत सहित लोगो ने खुशी ब्यक्त किया
Post A Comment:
0 comments so far,add yours