बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह ग्राम रामडीह सराय के मझौउवा पुरवे में स्थित एक छप्पर में फंदे से लटकता हुआ अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रामडीहसराय के मझौउवा निवासी राम सुभग पुत्र छठ्ठू के घर के सामने बने एक छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ लगभग बाइस वर्षीय युवक का शव सुबह सात बजे के करीब मकान मालिक की नातिनी ने देखते ही शोर मचाया। ये खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बसखारी पुलिस को देते हुए शव की शिनाख्त के असफल प्रयास किए गया । वहीं मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, वहीं क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को छप्पर में लटकाए जाने की भी चर्चा जोरों पर है। मृतक युवक की जेब से एक लड़की का फोटो भी बरामद किया गया जो मामले को आशनाई के भी रूप से जोड़कर देखा जा रहा है! जेब से मोबाइल व पर्स भी बरामद किया गया।
Home
Unlabelled
रामडी सराय के मझौउवा में छप्पर में लटका हुआ युवक का शव मिला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours