*न्यूज़ रिपोर्टर जावेद सिद्दीकी*
स्टार एम सी सी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट मसड़ा का भब्य उदघाटन नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के सभासद फरहान खान ने फीता काटकर किया। इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय टीमो ने काफी उत्साह दिखाया । टूर्नामेंट के पहली रात में क्षेत्रीय लोगो की भारी भीड़ मैच देखने के लिए आयी। उदघाटनकर्ता सभासद फरहान ने इस मौके पर कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है । इस मौके पर सभासद ज़हीन अब्बास ,मोकीम खान, सुधीर सिंह,फुरकान अंसारी,खालिद अंसारी,गब्बर सिंह , स्टार एम सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष नवाज़िश खान आदि लोग मौजूद रहे
स्टार एम सी सी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट मसड़ा का भब्य उदघाटन नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा के सभासद फरहान खान ने फीता काटकर किया। इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए क्षेत्रीय टीमो ने काफी उत्साह दिखाया । टूर्नामेंट के पहली रात में क्षेत्रीय लोगो की भारी भीड़ मैच देखने के लिए आयी। उदघाटनकर्ता सभासद फरहान ने इस मौके पर कहा खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है । इस मौके पर सभासद ज़हीन अब्बास ,मोकीम खान, सुधीर सिंह,फुरकान अंसारी,खालिद अंसारी,गब्बर सिंह , स्टार एम सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष नवाज़िश खान आदि लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours