अम्बेडकरनगर
विकास खंड बसखारी के ग्राम सभा लखनपुर के नयन नगर में स्थित नवल जगत पब्लिक स्कूल का पांचवा वार्षिक उत्सव समारोह का बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिया कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि के टांडा विधायक संजू देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रजल्लित कर शुभारभ किया विद्यालय के बच्चो ने सरस्वती बंदना गीत प्रस्तुत किया इस मौके पर कार्यक्रम मे मौजूद विधायक संजू देवी ने कहा कि समाज का विकास शिक्षा के ही बल पर विकास किया जा सकता है उन्होंने उपस्थित अभिभावक से अपने बच्चों को शिक्षा पर विशेष रुप से जोर देने का आह्वान किया इस कार्यक्रम के विशिष्टअतिथि के रुप मे विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने वार्षिक उत्सव समारोह में संबोधित हुए कहा कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगह रहे नवल जगत पब्लिक स्कूल बधाई के पात्र है जो नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा के दीप जलाने का कार्य कर रहे हैं
इस मौके विद्यालय के बच्चो ने जलवा ही जलवा ,मेरा जुता है जपानी ,दिल है छोटा सा, हम है बच्चे हिन्दुस्तान के,और केन्द्और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढाओ केअभिमान को सफल बनाने के लिए इस पर बच्चो ने अपना बहुत अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही नन्हे मुन्ने बच्चो ने पल्लू लटके नानी तेरी मोरनी को चोर ले गये के कार्यक्रम मे बच्चो ने अपना बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिया अंधेर नगरी अनबुझ राजा झांसी की रानी रे मामा रे मामा छोटी छोटी चिडिया चना जोर गरम चंदा ने पूछा तारो से के अलावा देवी गीत मां शेरावली मुरली बाजेगी कन्हैया राधा तेरी चुनरी लाल लाल जैसे कार्यक्रम को प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर कर दिया और उपास्थित लोगो ने बच्चो के कार्यक्रम को खुब सराहा इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक हरिश चन्द वर्मा ने उपास्थित अभिभावक व स्थानीय नागरिक गण के प्रति आभार ब्यक्ति करते हुए धन्यबाद दिया इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक राम जगत वर्मा राम नवल वर्मा अध्यक्ष कृष्ण चन्द वर्मा भाजपा युवा नेता तेजस्वी जायसवाल भाजपा नेता बेद प्रकाश गुप्ता आनुराग तिपाठी प्रबन्धक निदेशक हरिश्चन्द वर्मा प्रबन्धक-महेशचन्द वर्मा विद्यालय के प्रधानाचार्या-श्री मती कुम कुम वर्मा उच्च न्यायालय केअधिवक्ता मिथिलेश वर्मा अनिल कुमारअरूण सिंह प्रमोद मौर्या शिवशंकर सेन पशुपति पाण्डेय रूपेश सिंह सुरेन्र्द नट मनोज बर्मा विनोद सिंह रघुनाथ मिश्रा लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours