ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल रहमान
लखनऊ: भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अमरीष रंजन द्वारा आज जारी की गई मीडिया पैनेलिस्टों की सूची में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शुचि विश्वास श्रीवास्तव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है शुचि की पहचान प्रखर वक्ता तथा युवाओं के मुद्दे उठाने वालों में होती है वह महिलाओं, किसानों के लिए भी समय-समय पर सरकार को घेरती रहती हैं फोन पर बातचीत में विश्वास ने कहा कि जो विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगी। तथा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशवचंद यादव तथा युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी अमरीष रंजन का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours