प्रतिभा संसाधन की मोहताज नहीं
आजमगढ़: आज जहां लोग अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूलों शिक्षा देने के लिए लालायित हैं वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वार्षिक 'राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम' के विज्ञान-गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिले के अतरौलिया ब्लॉक के मुण्डेरा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी मुहम्मद इज़हार मलिक ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करके ब्लाक, विद्यालय, गांव तथा परिवार का मान बढ़ाया है। जिससे सभी जगह हर्षोल्लास का माहौल है। इज़हार ने सफलता का श्रेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उमेश सिंह, मनोज कुमार, देवनारायण सिंह, बुद्धिराम, विजय प्रकाश यादव एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार पांडेय, नीलम यादव, अनीता श्रीवास्तव तथा माता-पिता को दिया। सूचना मिलते ही इज़हार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है गांव के लोग मिलकर बधाई दे रहे हैं तो कुछ फोन करके बधाई दे रहे हैं तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है। बधाई देने वालों में गांव के राजाराम यादव, सिप्ते हसन, रईस अहमद, विनोद कुमार विश्वकर्मा, मुहम्मद अजहर, मुहम्मद एकलाख, अब्दुल कलाम, इम्तियाज अहमद, राम आसरे यादव, रामकरन, यादव, बैजनाथ यादव, ऐनुलहक तथा फोन पर पिता मुहम्मद मुस्तफा, बड़े पिता जैनुल आब्दीन, नाना अख्तर हसन, रिश्तेदार आले हसन, निसार हुसैन आदि ने फोन करके बधाई दी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours