अम्बेडकरनगर। आले मुस्तफा की अगुवाई_में शनिवार शाम 6:00 बजे अस्थाना मखदूम अशरफ की दरगाह से सलामी गेट तक..जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को
जवानों के शहीद होने पर कैंडल मार्च निकाल के अत्यंत आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला पूरे बाज़ार में घसीटते हुए परिक्रमा किये और बाद में उस पुतले को अर्दली तिराहे पर आग लगा दिया गया ,जहाँ छेत्रिय नागरिक जुते चप्पल से पीट रहे थे।
बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद इमरान खान मुर्दाबाद नारे लगाते चल रहे थे, अंत मे सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में मुख्य रूप से.. चेयरमैन प्रतिनिधि सैयद गौस अशरफ. ऑल ए मुस्तफा (उर्फ) छोटे बाबू .
फिरोज अहमद सिद्दीकी. सैयद शादाब अशरफ. राज खान .जहीन अब्बास सभासद. शिवम सिंह. अबू खालिद इदरीसी. अदनान मलिक. अरविंद मौर्य. सभासद फरहान खान .आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
जवानों के शहीद होने पर कैंडल मार्च निकाल के अत्यंत आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला पूरे बाज़ार में घसीटते हुए परिक्रमा किये और बाद में उस पुतले को अर्दली तिराहे पर आग लगा दिया गया ,जहाँ छेत्रिय नागरिक जुते चप्पल से पीट रहे थे।
बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद इमरान खान मुर्दाबाद नारे लगाते चल रहे थे, अंत मे सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में मुख्य रूप से.. चेयरमैन प्रतिनिधि सैयद गौस अशरफ. ऑल ए मुस्तफा (उर्फ) छोटे बाबू .
फिरोज अहमद सिद्दीकी. सैयद शादाब अशरफ. राज खान .जहीन अब्बास सभासद. शिवम सिंह. अबू खालिद इदरीसी. अदनान मलिक. अरविंद मौर्य. सभासद फरहान खान .आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours