संवाददाता किछौछा जावेद सिद्दीकी


बसखारी अंबेडकर नगर जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अच्छन खाँ के नेतृत्व में राफेल डील मे अरबों रुपए के भारी घोटाले देश की संसद देश की उच्च अदालत के सामने नरेंद्र मोदी कि सरकार द्वारा झूठ बोले जाने के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बसखारी बाजार का चक्का जाम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर जबरदस्त प्रदर्शन किया गली गली में शोर है देश का चौकीदार चोर है राफेल डील वापस लो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मुर्दाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद राहुल गांधी आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं जन-जन की यही पुकार राहुल गांधी प्रधानमंत्री अबकी बार के नारे लगाए इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अच्छन खाँ ने कहा किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की उच्च अदालत के सामने राफेल मामले पर झूठ बोलकर अदालत को गुमराह किया है सरकार ने उच्च अदालत को केवल राफेल विमान कैसे खरीदे गए उसको बताया है अदालत को यह नहीं बताया कि 556 करोड़ रुपए का जहाज सोलह सौ करोड़ रुपए में कैसे खरीदा और देश के उद्योगपति अनिल अंबानी को ₹ 30 हजार करोड़ रुपये का लाभ कैसे पहुंचाया जहाज बनाने का काम देश में एच ए एल करता है अनिल अंबानी के पास तो जहाज बनाने की तकनीक नहीं है वह तो देश में मोबाइल सिम के विक्रेता हैं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देश को गुमराह कर रहे हैं देश इनसे एच ए एल पाइपलाइन के ऑर्डर के संबंध में नहीं पूछ रहा है देश राफेल डील मेकिए गए घोटाले के बारे में पूछ रहा है इसका ऑर्डर अनिल अंबानी को क्यों दिया देश की जनता इसके बारे में जवाब मांग रही है और इसकी जांच संयुक्त संसदीय दल से क्यों नहीं करा रही है प्रधानमंत्री जी रक्षा मंत्री जी जो आपने पैसों के घोटाले किए हैं यह आपकी निजी जागीर नहीं है हिंदुस्तान के गरीब किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान तथा भारतीयों के पसीने के पैसे हैं प्रदर्शन में डॉक्टर वंश बहादुर मिश्रा मेराज अहमद अंसारी राम त्रिलोकी डॉक्टर अशफाक राम किशोर यादव इशरावती देवी ओरी लाल बारी सर्वेश दुबे राम बसंत निषाद मोहम्मद शारिक अंसारी सलाउद्दीन खां खलील खान मोहम्मद अनस फरहान खान बाल कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष चौधरी शेर बहादुर सिंह आदि नेतागण मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: