सुल्तालपुर: गोमती मित्र मंडल ने अपने स्वच्छता श्रमदान को पांच चरणों में बांट रखा है दैनिक श्रमदान सीता कुंड धाम,
साप्ताहिक श्रमदान सीताकुंड या किसी चिन्हित स्थान पर, मासिक श्रमदान किसी विशेष स्थान पर, छमाही श्रमदान नगर क्षेत्र के बाहर जनपद सीमा के भीतर,, वार्षिक श्रमदान प्रदेश में किसी भी जनपद में हो सकता है,,, 2019 का पहला मासिक श्रमदान दीवानी तिराहे स्थित प्रेस क्लब में संपन्न हुआ,प्रातः 6:30 बजे से ही गोमती मित्रों का जुटना शुरू हो गया था और ठीक 7:00 बजे प्रेस क्लब परिसर में श्रमदान शुरू हो गया जो 2 घंटे तक जारी रखा गया,श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में रतन कसौधन,दिनकर प्रताप सिंह, संत कुमार प्रधान,रमेश माहेश्वरी,राजेश पाठक,अजय वर्मा,दाऊजी,रामेंद्र सिंह,दीपक मोदनवाल,विजय अग्रहरी आदि के साथ संपन्न हुआ,उसके बाद आधे घंटे का श्रमदान सीता कुंड धाम परिसर में सायंकालीन आरती के लिए किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours