राज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ ।
सुल्तानपुर: जनपद के बड़े बकायेदारों में तहसील - सदर जयसिंगपुर, कादीपुर, और बल्दीराय के अंतर्गत परिवहनयानों के 46 बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही करते हुए ओहस्ताक्षरी 7,57,661.00 का वसूली पत्र जारी किये गये हैं। जिन वाहन स्वामियों द्वारा अब तक अपने वाहनों का बकाया जमा नहीं किया है।
वह अपना आन लाइन/ऑफलाइन माध्यम से अपने वाहनो का बकाया अविलंब जमा करें।
अन्यथा उनके वाहनों के विरुद्व भी वसूली पत्र जारी कर भू -राजस्व की द्वारा वसूली की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।- एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेई
सुल्तानपुर: जनपद के बड़े बकायेदारों में तहसील - सदर जयसिंगपुर, कादीपुर, और बल्दीराय के अंतर्गत परिवहनयानों के 46 बकायेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही करते हुए ओहस्ताक्षरी 7,57,661.00 का वसूली पत्र जारी किये गये हैं। जिन वाहन स्वामियों द्वारा अब तक अपने वाहनों का बकाया जमा नहीं किया है।
वह अपना आन लाइन/ऑफलाइन माध्यम से अपने वाहनो का बकाया अविलंब जमा करें।
अन्यथा उनके वाहनों के विरुद्व भी वसूली पत्र जारी कर भू -राजस्व की द्वारा वसूली की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।- एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेई
Post A Comment:
0 comments so far,add yours