अम्बेडकरनगर। किछौछा में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया जिसने विभिन्न अंजुमनो ने नात पढ़ा जिसमें फैजाने मदीना निजामुद्दीनपुर को अच्छी नात खानी करने पर पहला स्थान दिया गया क्षेत्र की विभिन्न अंजुमनों ने अपने अपने कलाम पेश किए वहीं निजामुद्दीन पुर की फैजाने मदीना ने पहला स्थान प्राप्त किया 12 रबी उल अव्वल के दिन हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ जो इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हैं मुसलमानों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है जिसमें लोग घरों को सजाते हैं खुशियां मनाते हैं सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के नारे लगाते हैं अंजुमन फैजाने मदीना निजामुद्दीन ने हरम शरीफ का मॉडल बना कर तैयार किया जैसे देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे इसे बनाने वाले मोकिन और मुदस्सिर ने बड़ी मेहनत के साथ एक हफ्ते में बना कर तैयार किया जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय लोगो की भीड़ उमड़ी इस मौके पर सैयद गौस अशरफ लल्लू ख़ादिम मोहम्मद जाबिर आदि लोग मौजूद रहे
Home
Unlabelled
किछौछा में बड़े धूमधाम के साथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours