अब्दुल्लाह शेख ब्यूरो चीफ आज़मगढ़
(आजमगढ़)सठियांव ब्लाक के एकमात्र स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी कामरेड बच्चे लाल शास्त्री का 99 वा जन्म दिवस मंगलवार को परिसर में स्थित उनके स्तंभ पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस दौरान सेनानियों का सपना और आज का भारत विषय पर एक गोष्ठी आयोजित हुई ।किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड इम्तेयाज वेग ने बच्चे लाल शास्त्री के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्व बच्चे लाल वाराणसी में शास्त्री की शिक्षा के दौरान आन्दोलनकारियों के सम्पर्क में आये ।1932 में जनपद के बिलरियागंज में आजादी के लिए संघर्ष कर रहे कम्युनिस्ट आंदोलन को धार देने में लगे थे कि गिरफ्तार कर लिया गया ।साधारण से किसान परिवार में जन्मे बच्चे लाल शास्त्री व लाल बहादुर शास्त्री दोनो की शिक्षा काशी विद्या पीठ से हुई ।आजादी के बाद राजनीति में जाने का आफर मिला लेकिन नही गये ।क्योकि उनका मकसद शोषित बंचित व कमजोर वर्ग की सेवा था।इस अवसर पर कामरेड रामहर्ष यादव ने कहा कि शास्त्री जी जीने से लेकर मरने तक कभी बिचलित नही हुए ।संघर्ष के प्रतिक बच्चे लाल का मकसद आज के दौर का नही था।जहां मानव, मानव को लूटने में लगा है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामहर्ष व संचालन सुरेन्द्र यादव ने किया ।जिसमे मुख्य रूप से गुलाब मौर्य, हीरा यादव, शत्रुघ्न यादव, निशार अहमद, श्रीकांत सिंह, रामाज्ञा यादव, खरपत्तू राजभर,मंगलदेव यादव ।
बच्चे लाल शास्त्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सराय गांव में चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका उद्धघाटन भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा ने फीता काटकर किया ।जिसमें विभिन्न जनपदो से आये घोड़े ने प्रतियोगिता में शामिल हुए ।प्रतियोगिता में अमिलो निवासी शेख़ अली आज़म का घोड़ा बुलट प्रथम स्थान प्राप्त किया तो मो शमीम का घोड़ा लाल बादशाह दूसरे स्थान पर रहा ।
कस्बा सराय निवासी एवमं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बच्चे लाल शास्त्री की जयंती के अवसर पर चेतक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए लगभग आधा दर्जन घोड़ो ने रेस में भाग लिया ।अमिलो के शेख अली आज़म का घोड़ा बुलट जिसके घुड़सवार तौहीद अनवर ने प्रतियोगिता को जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी गांव के मो शमीम का घोड़ा लाल बादशाह जिसके घोड्सवार जावेद ने चेतक रेस में दूसरे स्थान रहे ।इस प्रकार सरदारपुर खुजिया निवासी दीपचंद यादव का घोड़ा जिसके घोड्सवार बजरंगी यादव ने अथक प्रयास के बाद भी तीसरे स्थान पर ही रह सके ।सभी प्रतिभागियों में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड सील्ड व सिल्वर सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।सामान्य रूप से सभी प्रतिभागियों को कम्बल उपहार स्वरूप भेट किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान इस्माईल फ़ारूक़ी ने कहा कि चेतक प्रतियोगिता से हमें आज के इस युग मे आगे बढने का नई ऊर्जा का संचार होता है वही आपस मे एक साथ खेल भावना से भाई चारा और मेल मिलाप से रहने का सबक मिलता हैं ।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, गुलाब मौर्या, कमलेश राजभर प्रधान,सूरज प्रसाद, धनंजय यादव,संजय,निज़ामुद्दीन, दाऊद फ़ारूक़ी,अशोक कुमार तमाम लोग उपस्थित थे ।
(आजमगढ़)सठियांव ब्लाक के एकमात्र स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी कामरेड बच्चे लाल शास्त्री का 99 वा जन्म दिवस मंगलवार को परिसर में स्थित उनके स्तंभ पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस दौरान सेनानियों का सपना और आज का भारत विषय पर एक गोष्ठी आयोजित हुई ।किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड इम्तेयाज वेग ने बच्चे लाल शास्त्री के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्व बच्चे लाल वाराणसी में शास्त्री की शिक्षा के दौरान आन्दोलनकारियों के सम्पर्क में आये ।1932 में जनपद के बिलरियागंज में आजादी के लिए संघर्ष कर रहे कम्युनिस्ट आंदोलन को धार देने में लगे थे कि गिरफ्तार कर लिया गया ।साधारण से किसान परिवार में जन्मे बच्चे लाल शास्त्री व लाल बहादुर शास्त्री दोनो की शिक्षा काशी विद्या पीठ से हुई ।आजादी के बाद राजनीति में जाने का आफर मिला लेकिन नही गये ।क्योकि उनका मकसद शोषित बंचित व कमजोर वर्ग की सेवा था।इस अवसर पर कामरेड रामहर्ष यादव ने कहा कि शास्त्री जी जीने से लेकर मरने तक कभी बिचलित नही हुए ।संघर्ष के प्रतिक बच्चे लाल का मकसद आज के दौर का नही था।जहां मानव, मानव को लूटने में लगा है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामहर्ष व संचालन सुरेन्द्र यादव ने किया ।जिसमे मुख्य रूप से गुलाब मौर्य, हीरा यादव, शत्रुघ्न यादव, निशार अहमद, श्रीकांत सिंह, रामाज्ञा यादव, खरपत्तू राजभर,मंगलदेव यादव ।
कस्बा सराय निवासी एवमं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बच्चे लाल शास्त्री की जयंती के अवसर पर चेतक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए लगभग आधा दर्जन घोड़ो ने रेस में भाग लिया ।अमिलो के शेख अली आज़म का घोड़ा बुलट जिसके घुड़सवार तौहीद अनवर ने प्रतियोगिता को जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी गांव के मो शमीम का घोड़ा लाल बादशाह जिसके घोड्सवार जावेद ने चेतक रेस में दूसरे स्थान रहे ।इस प्रकार सरदारपुर खुजिया निवासी दीपचंद यादव का घोड़ा जिसके घोड्सवार बजरंगी यादव ने अथक प्रयास के बाद भी तीसरे स्थान पर ही रह सके ।सभी प्रतिभागियों में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड सील्ड व सिल्वर सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।सामान्य रूप से सभी प्रतिभागियों को कम्बल उपहार स्वरूप भेट किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान इस्माईल फ़ारूक़ी ने कहा कि चेतक प्रतियोगिता से हमें आज के इस युग मे आगे बढने का नई ऊर्जा का संचार होता है वही आपस मे एक साथ खेल भावना से भाई चारा और मेल मिलाप से रहने का सबक मिलता हैं ।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, गुलाब मौर्या, कमलेश राजभर प्रधान,सूरज प्रसाद, धनंजय यादव,संजय,निज़ामुद्दीन, दाऊद फ़ारूक़ी,अशोक कुमार तमाम लोग उपस्थित थे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours