ब्यरो रिपोर्ट राज कुमार शर्मा
सुल्तानपुर: क्रिकेटोत्सव 2018 - का उद्घाटन पूर्व जिलाधिकारी बक्सर , वर्तमान बेसिक शिक्षा डायरेक्टर अरविंद वर्मा ( आई ए एस , आई आई टी -बीटेक ) ने किया। मैच के दौरान एक निर्धन बालिका शीला निवासी सैफाबाद जो अपने परिवार में अकेली जीविकोपार्जन की स्रोत थी, तथा उनकी कोई मदद नही कर रहा था उस लड़की के अनुरोध पर घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा पैर से चलने वाली एक बड़ी सिलाई मशीन सेट दिया गया जिससे उनके परिवार को रोजगार हेतु सहायता मिल सके।
क्रिकेटोत्सव में कुल 4 टीमो ने भाग लिया...
१:- घर सुलतानपुर लायन्स
२:- घर सुलतानपुर स्ट्राइकर्स
३:- घर सुलतानपुर शेरे सिटी क्लब
४:- घर सुलतानपुर अंडर 19
पहला मैच:- घर सुलतानपुर अंडर 19 और घर सुलतानपुर शेरे सिटी क्लब के बीच हुआ जिसमें घर सुलतानपुर शेरे सिटी ने 151 रन बनाकर जीत दर्ज की
दूसरा मैच:- घर सुलतानपुर लायन्स और घर सुलतानपुर स्ट्राइकर्स के बीच हुआ जिसमें घर सुलतानपुर लायन्स विजयी रहा
फाइनल मैच में:- घर सुलतानपुर शेरे सिटी क्लब ने घर सुलतानपुर लायन्स को 18 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया
मैन आफ द मैच:- शिरीष सिंह ने 9 छक्के लगाकर दोनों मैच में 90 रन बनाए , बेस्ट बॉलर महावीर एवम बेस्ट बैट्समैन अनिल बने
घर सुलतानपुर फाउंडेशन 2018 क्रिकेट मैच में 16 वर्ष के बच्चों से लेकर 55 वर्ष के बुजुर्गों ने भी टीम में भाग लिया और क्रिकेट खेला, आयोजन में शहर के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
सुल्तानपुर: क्रिकेटोत्सव 2018 - का उद्घाटन पूर्व जिलाधिकारी बक्सर , वर्तमान बेसिक शिक्षा डायरेक्टर अरविंद वर्मा ( आई ए एस , आई आई टी -बीटेक ) ने किया। मैच के दौरान एक निर्धन बालिका शीला निवासी सैफाबाद जो अपने परिवार में अकेली जीविकोपार्जन की स्रोत थी, तथा उनकी कोई मदद नही कर रहा था उस लड़की के अनुरोध पर घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा पैर से चलने वाली एक बड़ी सिलाई मशीन सेट दिया गया जिससे उनके परिवार को रोजगार हेतु सहायता मिल सके।
क्रिकेटोत्सव में कुल 4 टीमो ने भाग लिया...
१:- घर सुलतानपुर लायन्स
२:- घर सुलतानपुर स्ट्राइकर्स
३:- घर सुलतानपुर शेरे सिटी क्लब
४:- घर सुलतानपुर अंडर 19
पहला मैच:- घर सुलतानपुर अंडर 19 और घर सुलतानपुर शेरे सिटी क्लब के बीच हुआ जिसमें घर सुलतानपुर शेरे सिटी ने 151 रन बनाकर जीत दर्ज की
दूसरा मैच:- घर सुलतानपुर लायन्स और घर सुलतानपुर स्ट्राइकर्स के बीच हुआ जिसमें घर सुलतानपुर लायन्स विजयी रहा
फाइनल मैच में:- घर सुलतानपुर शेरे सिटी क्लब ने घर सुलतानपुर लायन्स को 18 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया
मैन आफ द मैच:- शिरीष सिंह ने 9 छक्के लगाकर दोनों मैच में 90 रन बनाए , बेस्ट बॉलर महावीर एवम बेस्ट बैट्समैन अनिल बने
घर सुलतानपुर फाउंडेशन 2018 क्रिकेट मैच में 16 वर्ष के बच्चों से लेकर 55 वर्ष के बुजुर्गों ने भी टीम में भाग लिया और क्रिकेट खेला, आयोजन में शहर के 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours