अम्बेडकरनगर। विश्व ख्याति प्राप्त दरगाह हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर आजमगढ़ भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा एव बृजेश यादव महामंत्री भाजपा इस्माइल फारूकी युवा मोर्चा महामंत्री ने आस्ताने पर पहुंचकर चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआएं मांगी और उन्होंने कहा कि मखदूम अशरफ के आस्ताने पर आने की बहुत दिनों से तमन्ना थी जो आकर पूरी हुई ओर आपसी भाईचार के लिए दुआ मांगी बृजेश यादव ने बताया कि विश्वविख्यात दरगाह हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर आकर दिलों दिमाग को बहुत शांति सुकून मिला विमलेंद्र मिश्रा ने बताया कि ख्यातिप्राप्त मज़ार पर लोगों की मुरादें पूरी होती हैं जो काफी दिनों से तमन्ना थी आने की वह आकर पूरी हुई इस मौके पर वरुण राय आईटी सेल शोएब जमील मोहम्मद अकरम शाहनवाज रमेश यादव सैय्यद अनीस अशरफ अजीज अशरफ आदि लोग मौजूद रहे
अम्बेडकरनगर। विश्व ख्याति प्राप्त दरगाह हजरत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर आजमगढ़ भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्रा एव बृजेश यादव महामंत्री भाजपा इस्माइल फारूकी युवा मोर्चा महामंत्री ने आस्ताने पर पहुंचकर चादर चढ़ाकर अमन चैन की दुआएं मांगी और उन्होंने कहा कि मखदूम अशरफ के आस्ताने पर आने की बहुत दिनों से तमन्ना थी जो आकर पूरी हुई ओर आपसी भाईचार के लिए दुआ मांगी बृजेश यादव ने बताया कि विश्वविख्यात दरगाह हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर आकर दिलों दिमाग को बहुत शांति सुकून मिला विमलेंद्र मिश्रा ने बताया कि ख्यातिप्राप्त मज़ार पर लोगों की मुरादें पूरी होती हैं जो काफी दिनों से तमन्ना थी आने की वह आकर पूरी हुई इस मौके पर वरुण राय आईटी सेल शोएब जमील मोहम्मद अकरम शाहनवाज रमेश यादव सैय्यद अनीस अशरफ अजीज अशरफ आदि लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours