अम्बेडकरनगर। किछौछा में उन्नति समाज कल्याण सोसाइटी केजिला कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि चैयरमैन प्रतिनिधि सैय्यद गौस अशरफ ने फीता काटकर किया गौस अशरफ बताया कि संस्था के उददेश्यों की पूर्ति के लिए हमेशा तन मन धन से तत्पर रहूंगा संस्था के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया संस्था धर्मनिरपेक्ष गैर राजनीतिज्ञ गैर लाभकारी संगठन है यह संगठन स्वच्छ शिक्षा व्यवसायिक प्रशिक्षण जल और पर्यावरण महिला बालश्रम वृद्ध लोगों और समाज के अन्य कमजोर लोगों के लिए काम कर रहा है गरीब असहाय लोगों की मदद एव गरीब लड़कियों की शादी विवाह करवाने तथा गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना संस्था का लक्ष्य ।इस दौरान। संजय निषाद सैय्यद इसरार मोहित निषाद शिवपूजन निशात बाबूलाल निषाद विरेंद्र निषाद वीरू श्यामू निषाद गुड्डू राशिद आदि लोग मौजूद है
Home
Unlabelled
किछौछा में उन्नति समाज कल्याण सोसाइटी का उद्घाटन सैय्यद गौस अशरफ ने फीता काट कर किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours