अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के संदहा मजगवा गांव में मिर्जा वहीद अहमद के खलिहान घूर गड्ढा गाटा संख्या 1774 वा1809 पर दबंग भूमाफिया राम अवध पुत्र श्री राम द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है गाटा संख्या 1809 के गड्ढे के आंशिक भाग पर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिसको लेखपाल ने लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत आलापुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है हल्का दरोगा द्वारा पैसा लेकर जबरन कब्जा करवा दिया खलिहान घूर गड्ढा पर रामअवध ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत मिर्जा वहीद अहमद ने तहसील आलापुर के साथ थाना आलापुर में भी किया था दबंग भू माफिया के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी दबंग भूमाफिया कब्जा करता रहा आलापुर थाने की पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही मिर्जा वहीद अहमद ने बताया कि राम अवध गांव का दबंग किस्म का व्यक्ति जो खलिहान गड्ढे की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है एसओ आलापुर राहुल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है पूरे मामले जांच की जा रही है
Home
Unlabelled
संदहा मजगवा गांव में दबंग भू माफिया खलिहान घूर गड्डे की जमीन पर कब्जा कर रहे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours